राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने मांगे आवेदन, अंतिम तिथि 13 जून
माध्यमिकशिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर की ओर से शिक्षा विभाग में कार्यरत अध्यापकों के बेटे-बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रतिवर्ष 7 हजार 500 रुपए तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इसके लिए बोर्ड ने पात्र शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं । इसमें विगत 5 वर्षों से मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान में अध्यापन कार्यकरवा रहे शिक्षक- शिक्षिका भी पात्र होंगे । इसकेि अलावा संबंधित शिक्षक/शिक्षिका अजमेर बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने के लिए कम से कम तीन बार परीक्षक के रुप में कार्य कर चुके हों। यह छात्रवृत्ति उच्च माध्यमिक अथवा समकक्ष परीक्षाओं को उत्तीर्ण कर उच्च शिक्षा अध्ययन के लिए प्रदान की जाती है।
ऐसे रहेगी छात्रवृत्ति की राशि
महाविद्यालय, बीएसटीसी, आईटीआई, पंचवर्षीय एलएलबी, कम्प्यूटर सांईस, सैकण्डरी अथवा समकक्ष उत्तीर्ण छात्रों को तकनीकी एवं व्यावसायिक शिक्षा हेतु 300 रुपए प्रतिमाह, पॉलोटेक्नीक अथवा समकक्ष डिप्लोमा, नर्सिंग, फार्मेसी पाठ्यक्रम में अध्ययन हेतु 450 रुपए प्रतिमाह, बीएड एवं एम.एड. हेतु 600 रुपए प्रतिमाह, तकनीकी एवं व्यावसायिक यथा मेडीकल, आयुर्वेद, इंजीनियरिंग, एमबीए, वेटनरी, आई.आई.टी. एवं पीएचडी हेतु 750 रुपए प्रतिमाह मिलेगी। बोर्ड द्वारा छात्रवृत्ति उन्हीं को दी जाएगी जिनकों किसी अन्य स्त्रोत से सहायता प्राप्त नहीं हो रही हो । अजमेर बोर्ड में शिक्षकों व शिक्षिकाओं के आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से 1965-1966 में अध्यापक कल्याण कोष न्यास की स्थापना की गई थी। इसमें दिवंगत शिक्षकों के बोर्ड द्वारा आर्थिक सहायता भी दी जाती है। साथ ही दिवंगत शिक्षक/शिक्षिका के परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में 15 हजार रुपए, बोर्ड परीक्षा कार्य के दौरान असामयिक मृत्यु होने पर दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। गंभीर बीमारी कैंसर या स्थायी रूप से अपंग होने पर शिक्षक/शिक्षिका को एक मुश्त 15 हजार रूपए की आर्थिक सहायता देय है।
सालाना आय 14 लाख से कम होनी चाहिए-
यह छात्रवृत्ति केवल सेवारत अध्यापकों को ही प्रदान की जाएगी। इसके अंतर्गत शिक्षक या शिक्षिका की सालाना आय 14 लाख रुपए से कम होना आवश्यक है। बता दें कि दो से अधिक संतान होने की स्थिति में यह छात्रवृत्ति केवल एक ही पुत्र व एक पुत्री को ही प्रदान की जाएगी।
13 जून तक कर सकते है ऑनलाइन आवेदन-
अध्यापक कल्याण कोष न्यास छात्रवृत्ति 2022-23 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक शिक्षक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की वेबसाइट पर 13 जून तक कर सकते है। छात्रवृत्ति केवल एक सत्र के लिए ही दी जाएगी। नए सत्र में नवीनीकरण के लिए दुबारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार पुनः आवेदन करना होगा।
बोर्ड परीक्षा में ऑन ड्यूटी मृत्यु पर भी मिलती है आर्थिक सहायता
अजमेर बोर्ड में शिक्षकों व शिक्षिकाओं के आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से 1965-1966 में अध्यापक कल्याण कोष न्यास की स्थापना की गई थी। इसमें दिवंगत शिक्षकों के परिवार को 15 हजार रुपए, बोर्ड परीक्षा कार्य के दौरान असामयिक मृत्यु होने पर 2 लाख तथा गंभीर बीमारी कैंसर या स्थायी रूप से अपंग होने पर शिक्षकों को एक मुश्त राशि 15 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देय है।